नई दिल्ली । दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय राजधानी के लिए 350 ई-बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसी के साथ दिल्ली सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े के मामले में दुनिया की तीसरी शहर बन गई है। दिल्ली की सड़कों पर 350 इलेक्ट्रिक बसों के उतरते ही राष्ट्रीय राजधानी में इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़कर अब 1650 में हो गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार ने साल 2025 के अंत तक 2940 नई इलेक्ट्रिक बसों को क्लस्टर बेड़े में शामिल करने का लक्ष्य तय कर रखा है। इसके लिए ईवी बसों की खरीद को लेकर टेंडर पहले से ही जारी है। दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक राजधानी की सड़कों पर इलेक्ट्रिक बसें लाने की तैयारी कर रही कंपनियों के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक हुई है। उन्होंने ई बस बनाने वाली कंपनियों से ईवी  की आपूर्ति में तेजी से लाने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रयोग को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रही है। इसका लाभ भी दिल्ली को मिला है। दिल्ली के लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में रुचि दिखाने लगे हैं। वर्तमान में दिल्ली में देश के किसी भी राज्य से ज्यादा वाहन राजधानी में हैं। अकेले राजधानी में देश के कुल इलेक्ट्रिक वाहनों  में में 10 प्रतिशत से ज्यादा दिल्ली में हैं।