राजधानी में रविवार को मौसम के तेवर तल्ख रहे। दिनभर धूप निकली रही और उमस से लोगों का बुरा हाल रहा। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में पारा चढ़ने के साथ उमस बढ़ेगी। अगले दो दिनों तक बारिश को लेकर संभावना कम है। 20 जुलाई के बाद मौसम करवट ले सकता है। बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान सामान्य के बराबर 35 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 71 से 98 फीसदी रहा। दिनभर धूप खिली रही व उमस से लोग परेशान रहे। बीच-बीच में बादलों ने कुछ समय के लिए डेरा डाला, लेकिन बिन बरसे ही चले गए। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार को मौसम साफ रहने के साथ पारा चढ़कर 36 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।