गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भारी सुरक्षा के बीच आज पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पंजाब आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। लॉरेंस बिश्नोई की पांच दिन की हिरासत आज समाप्त हो रही थी। वहीं दूसरी तरफ गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने गैंगस्टरों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है। अब गैंगस्टरों से जेल में मुलाकात और फोन पर बात करने के दौरान उन पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही जेल प्रशासन ने गैंगस्टरों के जेल बदलने के साथ साथ उन पर सीसीटीवी कैमरों का घेरा मजबूत बनाने का फैसला किया है।

जांच में यह बात सामने आई कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहते अपने गैंग के शूटरों के संपर्क में था। स्पेशल सेल के गिरफ्त में आए गैंगस्टर शाहरुख ने लॉरेंस बिश्नोई से सिग्नल एप पर बात होने का खुलासा किया था। ऐसे में सिद्धू मूसेवाला की हत्या के लॉरेंस बिश्नोई पर आरोप लगते ही जेल प्रशासन ने लॉरेंस की सेल में छापा मारकर तलाशी ली थी, लेकिन उसके सेल से कोई फोन नहीं मिला था। ऐसे में आशंका है विक्की मिड्डूखेड़ा की पंजाब में हत्या होने के बाद लॉरेंस ने जेल में मिलने आए अपने साथियों की मदद से हत्या की साजिश रची। ऐसे में जेल प्रशासन ऐसे गैंगस्टरों पर निगरानी बढ़ाने का फैसला किया है।