नई दिल्ली । संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के मास्टरमाइंड ललित झा को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ललित झा को पुलिस ने गुरुवार देर रात दिल्ली से ही गिरफ्तार किया। ललित झा ने लोकसभा के अंदर दो युवकों के उत्पात मचाने और कलर स्मोक स्प्रे छोड़ने का वीडियो शेयर किया था।
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अन्य आरोपियों मनोरंजन डी, सागर शर्मा, अमोल शिंदे और नीलम को कोर्ट में पेश किया। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की 15 दिन की हिरासत मांगी, लेकिन अदालत ने सात दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। इनसें से लोकसभा में सांसदों की बैठने वाली जगह पर कूदने वाले और कैन के जरिए धुंआ करने वाले लोग मनोरंजन डी और सागर शर्मा हैं। वहीं अमोल शिंदे और नीलम परिसर में नारेबाजी कर कैन से धुंआ फैलाने वाले हैं।