नई दिल्ली | कोविड के चलते देरी से चल रही ई-हेल्थ कार्ड वितरण का इंतजार खत्म होने वाला है। सब ठीक रहा तो इसी वर्ष सितंबर महीने से वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले चरण में दिल्ली में एक साल के लिए अस्थायी ई-हेल्थ कार्ड जारी होंगे। घर-घर सर्वे के बाद लोगों को स्थायी क्यूआर कोड आधारित पीवीसी हेल्थ कार्ड बनाकर उनके घर पर एक किट पहुंचाया जाएगा। कार्ड बनाने से लेकर वितरण तक के काम के लिए कंपनी के चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। दिल्ली सरकार ने इस योजना के लिए बजट में 160 करोड़ रुपये का प्रावधान भी किया है। ई-हेल्थ कार्ड नि:शुल्क होगा। इसमें व्यक्ति की पूरी मेडिकल हिस्ट्री होगी। वह इस हेल्थ कार्ड की मदद से एचआईएमएस से जुड़े किसी भी अस्पताल में इलाज करा सकेगा।