मैनपुरी| करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव जसवंतपुर में बुधवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ।  पुनर्मतदान में जसवंतपुर के मतदाताओं ने पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया। मतदाताओं के उत्साह के चलते यहां 75.83 प्रतिशत वोट पड़े। मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। 20 फरवरी को इसी बूथ पर कुल 72.50 फीसदी वोट पड़े थे।  

जसवंतपुर स्थित मतदेय स्थल संख्या 266 पर बुधवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। कुल 1113 में से 844 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस तरह कुल 75.83 प्रतिशत मतदान यहां हुआ। 20 फरवरी को इस बूथ पर 807 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। पुनर्मतदान में पूरी प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की गई। 
अखिलेश और एसपी सिंह हैं आमने-सामने 
पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बल के जवान मतदान केंद्र पर तैनात रहे। शाम को मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद ईवीएम को नवीन मंडी स्थित स्ट्रांग रूम तक पहुंचाया गया। जसवंतपुर करहल विधानसभा क्षेत्र में आता है। विधानसभा सीट पर सपा से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और भाजपा से केंद्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल चुनाव मैदान में हैं। 
भाजपा प्रत्याशी ने लगाए थे बूथ कैप्चरिंग के आरोप 
20 फरवरी को तीसरे चरण में हुए मतदान के बाद भाजपा प्रत्याशी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की थी। इसी शिकायत पर पुनर्मतदान के आदेश चुनाव आयोग ने दिए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ है।
अब तक दो शिक्षिकाएं निलंबित 
जसवंतपुर मतदान केंद्र पर मतदान की गोपनीयता भंग होने पर तैनात कार्मिकों पर कार्रवाई की गई है। निर्वाचन अधिकारी (एसडीएम) करहल जयप्रकाश की रिपोर्ट के आधार पर दो शिक्षिकाओं को बीएसए ने निलंबित कर दिया है। अन्य विभागाध्यक्षों को भी कार्रवाई के लिए निर्वाचन अधिकारी ने पत्र लिखा गया है। उधर, इस बूथ के मतदान कार्मिकों के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई है।