ITI कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड में निवेशक मिनिमम 5,000 रुपये से अप्‍लाई कर सकते हैं  | इसके बाद 1 रुपये के मल्‍टीपल में निवेश किया जा सकता है  |ITI म्‍यूचुअल फंड अपने 2 साल से ज्‍यादा को सफर में अबतक 16 फंड लॉन्‍च कर चुका है  |

साल 2022 में म्यूचुअल फंड कंपनियां नए-नए फंड्स पेश कर रही है  | एसेट मैनेजमेंट कंपनी आईटीआई म्यूचुअल फंड ने आईटीआई कंजर्वेटिव हाइब्रिड फंड पेश किया है  | यह एक ओपन-एंडेड हाइब्रिड स्कीम है, जो हाई क्वालिटी वाले डेट इंस्ट्रूमेंट्स और निफ्टी 50 इंडेक्स  शेयरों में भी निवेश करेगी  | न्यू फंड ऑफर 21 फरवरी 2022 को खुल चुका है और यह 7 मार्च 2022 को बंद होगा  | इसका मैनेजमेंट विक्रांत मेहता और प्रदीप गोखले करेंगे  |

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने कहा, फंड डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश के जरिए नियमित आय उत्पन्न करना चाहता है  | इसके साथ ही फंड इक्विटी और इक्विटी से संबंधित इंस्ट्रूमेंट्स के सीमित जोखिम के जरिए पूंजी बनाना चाहता है  | हालांकि, इस बात का कोई आश्वासन नहीं दिया जा सकता है कि योजना के निवेश उद्देश्य को पूरा किया जाएगा  |