यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध के बीच दूसरे देशों के रास्ते यूक्रेन से आने वाले भारतीय नागरिकों के लिए दिल्ली हवाईअड्डे ने संशोधित एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत जिन लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हुआ है और जिन लोगों के पास कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट नहीं है वह लोग भी हवाईअड्डे पर आ सकते हैं।यूक्रेन से आ रहे यात्रियों के लिए दिल्ली हवाईअड्डे ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि लोगों को मानवीय आधार पर प्रस्थान से पहले एयर सुविधा पर डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने से छूट दी जाएगी। ऐसे लोग जो भारतीय नागरिक हैं और जिन्हें कोरोना का टीका नहीं लगा है या जिन्होंने अपनी कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट एयर सुविधा पर अपलोड नहीं की है, वह हवाईअड्डे पर प्रवेश कर सकते हैं।

यूक्रेन और रूस में चल रहे सैन्य संघर्ष के दौरान यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों की सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है। इसके लिए एयर इंडिया उड़ानें संचालित कर रहा है। इनमें दो उड़ानें रोमानिया की सीमा से होंगी और एक हंगरी से, जबकि रोमानिया से एक फ्लाइट मुंबई के लिए कई नागरिकों को लेकर उड़ान भर चुकी है। यह फ्लाइट यूक्रेन से निकाले गए 219 भारतीयों के साथ मुंबई के लिए रवाना हुई है। एअर इंडिया की दूसरी निकासी उड़ान यूक्रेन में फंसे 250 भारतीय नागरिकों को लेकर रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट से रविवार तड़के दिल्ली हवाईअड्डे पर पहुंची। सरकारी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यूक्रेन से लाए गए भारतीयों को गुलाब का फूल देकर हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया। भारत ने यूक्रेन में रूसी सेना के आक्रमण के बीच वहां फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए शनिवार को अभियान शुरू किया। पहली निकासी उड़ान एआई1944 से बुखारेस्ट से 219 लोगों को मुंबई लाया गया। अधिकारियों ने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 रविवार तड़के करीब दो बजकर 45 मिनट पर 250 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली हवाईअड्डे पहुंची।