प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन के बीच सोमवार को वर्चुअल समिट के बाद दोनों देशों के बीच इस माह के आखिर तक मिनी ट्रेड डील की संभावना जाहिर की जा रही है। वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक आस्ट्रेलिया के साथ मिनी ट्रेड डील को लेकर काफी मुद्दों पर आपसी सहमति बन चुकी है। दोनों देशों के बीच कंप्रेहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट  को लेकर बातचीत का कई दौर पूरा हो चुका है, लेकिन सीपा होने से पहले दोनों देश मिनी समझौता करना चाहते हैं। 

आस्ट्रेलिया के साथ इस ट्रेड डील से भारतीय फार्मा निर्यात को काफी फायदा मिल सकता है। पिछले महीने भारतीय फार्मा निर्यातकों का एक दल आस्ट्रेलिया भी गया था जहां भारतीय फार्मा के लिए आस्ट्रेलिया बाजार में अधिक पहुंच देने के उपायों पर चर्चा की गई। फार्मा निर्यातकों ने बताया कि आस्ट्रेलिया का फार्मा बाजार 12 अरब डॉलर का है और इनमें जेनेरिक दवा की हिस्सेदारी सिर्फ 13 फीसद है। इस वजह से आस्ट्रेलिया में दवा की कीमत काफी अधिक है।