हिमाचल में निजी क्षेत्र में चल रहे होटल मैनेजमेंट संस्थानों के खिलाफ अब एक और जांच खुल गई है। कई निजी कालेजों में बीएससी होटल मैनेजमेंट कैटरिंग टेक्नोलाजी एंड टूरिज्म  के कोर्स चल रहे हैं। जो कालेज कोर्स को चला रहे हैं, वे हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला से मान्यता प्राप्त हैं। लेकिन एचपीयू ने कालेजों को इन कोर्स को चलाने की अनुमति दी ही नहीं है। हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने इसको लेकर जांच शुरू कर दी है। कालेजों से कोर्स का पूरा रिकार्ड मांगा गया है।

आयोग का कहना है कि एचपीयू ने संस्थानों को जो कोर्स चलाने की अनुमति दी है, उसमें बीएचएम व कुछ अन्य कोर्स हैं। बीएससी एचएमसीटी कोर्स को चलाने के लिए एआईसीटीई (आल इंडिया कांउसिल आफ टेक्निकल एजुकेशन) से अनुमति लेनी पड़ती है। आयोग इसकी जांच कर रहा है कि संस्थान इन कोर्स को चला कैसे रहे हैं। निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने एचपीयू को पत्र भेजकर इसकी जानकारी मांगी थी। पूछा गया था कि एचपीयू ने क्या बीएससी एचएमटीसी कोर्स चलाने की मंजूरी दी गई है। एचपीयू ने जवाब दिया है कि किसी भी कालेज को इस कोर्स को चलाने की अनुमति नहीं दी है।