नई दिल्ली । देशद्रोह के मामलों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाने के बाद दिल्ली दंगा व भड़काऊ भाषण देने के मामले में आरोपित शरजील इमाम की अंतरिम जमानत याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई टाल दी है। अब 26 मई को अंतरिम जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। शरजील इमाम की नियमित जमानत याचिका का निस्तारण लंबित है। भड़काऊ भाषण और षड्यंत्र बनाने के आरोपों के तहज दर्ज मुकदमें में जमानत याचिकाएं खारिज करने के निचली अदालत के आदेश को इमाम ने चुनौती दी है।उल्लेखनीय है कि शरजील इमाम ने अपने खिलाफ दायर दो अलग-अलग प्राथमिकी के संबंध में देशद्रोह के अपराध मामले में अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिकाओं को दो अलग-अलग प्राथमिकी में स्थानांतरित कर अंतरिम जमानत की मांग की गई थी। इन मामलों में नियमित जमानत याचिकाओं का निस्तारण अभी लंबित है।इमाम पर दिल्ली पुलिस ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  और जामिया इलाके में दिए गए भड़काऊ भाषणों को लेकर एफआइआर दर्ज की थी, जिसमें यूएपीए के तहत अपराध बाद में जोड़ा गया। वहीं, दूसरी एफआइआर दिल्ली दिल्ली दंगा भड़काने को लेकर है।