गाजियाबाद के खोड़ा में शनिवार सुबह करीब 8:00 बजे परचून की एक दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने के कारण धमाका भी हो गया, जिसकी आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई।  दुकान में लगी आग से दुकानदार अशोक प्रजापति, उनका बेटा विवेक प्रजापति और बेटी आरती प्रजापति के अलावा 3-4 लोग झुलस गए हैं। उन्हें गंभीर हालत में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर दमकल की चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि दुकान में अवैध तरीके से गैस रीफिलिंग का काम हो रहा था। इसी दौरान गैस लीकेज होने पर अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गई। दुकान के अंदर से तीन सिलिंडर और अन्य सामान बरामद किए गए हैं।