नई दिल्ली । दिल्ली में बसों से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को रूट नंबर 928 पर चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाकर इस रूट पर बस सेवा को फिर से बहाल किया। इस रूट पर लंबे समय से बसों का परिचालन नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर संज्ञान लेते हुए परिवहन मंत्री ने परिवहन विभाग और डीटीसी के अधिकारियों के साथ चर्चा की और फिर से इस रूट पर बस सेवा बहाल करवाई। इस अवसर पर निजामपुर गांव में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें परिवहन मंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रूट नंबर 928 की बसें गढ़ी रंधाला गांव को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से जोड़ेगी। कुल 35.1 किमी लंबे इस रूट पर फिलहाल 5 बसें शुरू की गई हैं। इससे गढ़ी रंधाला, निजामपुर, सावदा, घेवरा और मुंडका के हजारों निवासियों के लिए पीरागढ़ी और नांगलोई जैसे औद्योगिक क्षेत्रों तक आना-जाना आसान हो जाएगा। इसके अलावा आईएसबीटी कश्मीरी गेट और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने में भी आसानी होगी।