नई दिल्ली । दिल्ली के लाखों लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सरकार बहुत जल्द  वन टाइम वाटर सेटलमेंट स्कीम शुरू करेगी। ऐसा इसलिए कि पानी के गलत बिलों के वन टाइम सैटलमेंट योजना को लागू करने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया है। प्रस्ताव मंगलवार को सदन में ध्वनिमत से पारित हो गया। दिल्ली विधानसभा में प्रस्ताव पास होने के बाद सीएम ने दावा करते हुए कहा, अधिकारियों द्वारा इस योजना को लागू नहीं किया जा रहा था, लेकिन पानी के बिल से परेशान लोगों को गलत बिल जमा करने की जरूरत नहीं है। सरकार हर हाल में दिल्ली जल बोर्ड की वन टाइम सेटलमेंट योजना लागू कराकर रहेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 27 लाख से अधिक पानी के उपभोक्ता हैं। इसमें से 18.5 लाख उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल बोर्ड ने इस योजना को 13 जून 2023 को पास कर दिया था। इसे ने लागू करने के लिए कैबिनेट में लाना था, लेकिन जब इसकी फाईल वित्त सचिव को भेजी गई, तो उन्होंने कहा कि मैं इस फाइल पर कुछ कमेंट नहीं करूंगा। इसके बाद शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने लिखित में शहरी विकास विभाग के सचिव को इसे कैबिनेट में लाने को कहा तो उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस योजना को लेकर जब अफसरों से बातचीत की तो उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर उपराज्यपाल अधिकारियों को एक फोन कर दें, तो तुरंत काम हो जाएगा। इसलिए वे इस मामले में उपराज्यपाल से हस्तक्षेप करने का निवेदन करते हैं। दिल्ली में संवैधानिक संकट खड़ा हो गया है। सीएम ने नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी से भी आग्रह किया कि वे इस योजना को लागू कराने के लिए उपराज्यपाल से बात करें। इसके लिए वे उन्हें पूरा श्रेय भी देंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगर यह योजना लागू नहीं हुई, तो वे आदोंलन करेंगे।