नई दिल्ली । गोल्ड प्लस ग्लास इंडस्ट्री लिमिटेड ने प्रारंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिए पूंजी जुटाने के लिए बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है। मसौदा रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार आईपीओ के तहत 300 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयरों का ताजा निर्गम और प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारक द्वारा 12,826,224 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। ओएफएस के तहत प्रवर्तक सुरेश त्यागी और जिमी त्यागी में प्रत्येक 1,019,995 इक्विटी शेयरों को बेचेंगे, जबकि निवेशक पीआई अपॉर्चुनिटीज फंड- I द्वारा 10,786,234 इक्विटी शेयरों की पेशकश की जाएगी। कंपनी आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी संबंधी जरूरतों और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्य के लिए करेगी।