नई दिल्ली ।  फॉग के समय एयरपोर्ट पर कई यात्री देरी से पहुंचते हैं। ऐसे यात्रियों को किसी भी तरह के सुरक्षा जांच के लिए बहुत कठिनाई नहीं हो और जल्द से जल्द वह सभी सुरक्षा घेरों से निकल सकें इसके लिए कई उपाय किए गए हैं। मसलन प्रवेश द्वार संख्या 1ए और 8बी को रणनीतिक रुप से खोला गया है। दिसंबर का महीना बीत रहा है। कोहरे ने उत्तर भारत को अपने चपेट में लेना शुरु कर दिया है। सबसे अधिक परेशानी इस वक्त यातायात को लेकर होती है। इसी के मद्देनजर दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने अपना एक्शन प्लान जारी किया है।  सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने कहा कि इस बार हमने फॉग से निपटने के लिए व्यापक तैयारी की है। कम वीजिबिलिटी के बीच कैसे विमानों का परिचालन किया जाए इसके लिए कई तरह के तकनीकी उपाय भी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि फॉग का सीजन अपने आप में कई तरह के चैलेंज को लेकर आता है लेकिन इस बार डॉयल इन चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिससे कि सुरक्षित और सुगम यात्रा का लाभ यात्रियों को मिल सके। हमने तकनीक और बुनियादी ढांचे के साथ साथ स्टाफ ट्रेनिंग को भी बढाया है। हमारी पहली और अंतिम कोशिश यात्रियों की सुरक्षा और सुगमता है। हमने ऑनलाइन रेगुलर अपटेड करना शुरु किया है। यात्री एयरपोर्ट पर आने से पहले सभी जानकारी प्राप्त कर सकें। फॉग के समय एयरपोर्ट पर कई यात्री देरी से पहुंचते हैं। ऐसे यात्रियों को किसी भी तरह के सुरक्षा जांच के लिए बहुत कठिनाई नहीं हो और जल्द से जल्द वह सभी सुरक्षा घेरों से निकल सकें इसके लिए कई उपाय किए गए हैं। मसलन प्रवेश द्वार संख्या 1ए और 8बी को रणनीतिक रुप से खोला गया है। इसके साथ ही प्रत्येक द्वार पर सीआईएसएफ कर्मीयों की संख्या 2 से बढ़ाकर चार कर दी गयी है।