दिल्ली में आबकारी नीति को लेकर सियासी घमासान जारी है। एक बार फिर BJP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने केजरीवाल और अन्य आप नेताओं की तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि आप नेता को भी ठेका दिया गया था। उन्होंने कहा कि जिस यूनिवर्सल डिस्ट्रीब्यूटर को जोन नंबर 19 और 29 में एल-7 का ठेका दिया गया, उसके पार्टनर में करमजीत सिंह लांबा शामिल हैं। वह आम आदमी पार्टी में पदाधिकारी हैं और उम्मीदवार भी रहे हैं।

BJP प्रवक्ता गौरव भाटिया ने सवाल उठाते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ये बताएं कि करीबियों को भ्रष्टाचार की रेवड़ियां क्यों बांट रहे थे? जिसको आप सर्टिफिकेट देते हैं कि कट्टर ईमानदार है, वो व्यक्ति जेल के सलाखों के पीछे है, क्यों?