भोपाल। उत्तरप्रदेश के ललितपुर की रहने वाली 13 साल की गैंगरेप पीड़िता ने चाइल्डलाइन की काउंसिलिंग में चौंकाने वाले खुलासे किये हैं। बताया गया है कि उसके साथ पहले भी गैंगरेप किया गया था, ओर उस मामले में उसकी कोर्ट में पेशी होना थी। पीड़िता कोर्ट में बयान न दे सके, इसीलिए चारों आरोपी उसे अपहरण करके भोपाल ले लाए ओर यहां अलग-अलग इलाकों में उसके साथ गैंगरेप कर उसे वापस ललितपुर छोड़ दिया। इसी के चलते अब भोपाल पुलिस मामले की जांच शुरू करने जा रही है। जानकारी के अनुसार नवंबर 2021 में आरोपियों ने पीड़िता के घर में घुसकर गैंगरेप किया था। इसकी शिकायत परिजन ने थाने में की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद परिजन कोर्ट चले गए। और मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को होनी थी। पीड़िता बयान न दे पाए, इसके लिए आरोपी अपहरण करके उसे भोपाल ले आए। जब भोपाल से मासूम वापस यूपी पहुंची तो ललितपुर थाने में पदस्थ एसएचओ तिलकधारी सरोज ने भी उसके साथ थाने मे ही ज्यादती की। एडिशनल सीपी भोपाल, सचिन अतुलकर ने कहा कि मामले मे यदि यूपी पुलिस हमसे संपर्क करती है, तो जॉच मे पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मामले में अभी तक भोपाल पुलिस के पास कोई जानकारी आई है, ओर न ही फिलहाल यूपी पुलिस ने किसी तरह का संपर्क किया है।