भोपाल । सीनियर सिटीजन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र 359 को गोद ‎लिया है। सोसायटी ने आंगनबाड़ी को मरम्मत एवं रखरखाव का कार्य ‎किया है। आंगनबाड़ी में  नए फर्श बनाने के साथ ही भवन की रंगाई, पुताई, सेनेट्री, किचिन, गेट जाली, वाटर टैंक, फर्श की मेटिंग आदि कर प्रदेश की सबसे अच्छी आंगनबाड़ी का स्वरुप दिया है।
सोसायटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौकसे ने कहा की  सोसायटी द्वारा गोद ली हुई आंगनबाड़ी ‎जिसका ए‎रिया लगभग 650 वर्गफिट हैं।  बाथरूम के ऊपर की छत, सिन्टेक्स का वाटर टैंक, फिटिंग, बाथरूम, में नल, वॉश वेसन, किचिन का कार्य कराया है। पूरे आंगनबाड़ी भवन में आइल वाउण्ड कलर अंदर बाहर कराया, खिड़की, दरवाजों, ग्रील पर आइल पेंट करवाया। आंगनबाड़ी की गाइड लाइन अनुसार कमरों के अंदर एवं बाहर की तरफ चित्रकारी पेन्टर के द्वारा कराई, आंगनबाड़ी के प्रवेशद्वार की बाहरी दीवारों, अंदर की तरफ की दीवारों में दिशा निर्देश अनुसार चित्रकारी कराई।
सीनियर सिटीजन सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 359 को बच्चों के बैठने हेतु प्लास्टिक मोल्डिंग चैयर 30, शू-रैक, सैलिंग फैन, व्हाइट बोर्ड, स्केच पेन एवं डस्टर सहित बच्चों को दलिया खाने हेतु बऊल, चम्मच,  बच्चों को फर्श पर बैठने हेतु प्लास्टिक चटाई और  स्टील का जग सौंपा गया है।
इस कार्यक्रम में एसडीएम मनोज वर्मा और परियोजना समन्वयक अखिलश चर्तुवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओपी छाबड़ा, उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार डंग, सचिव सुरेन्द्र विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, संयुक्त सचिव संजीव साहनी, कार्यकारी सदस्य यूके टेकचंदानी, अर्जुन कुमार, बालचंद मैहर, जगदीश अरोरा उपस्थित थे।