ICICI बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर को सीबीआई ने कथित ICICI बैंक-वीडियोकॉन ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के बाद शनिवार को मुंबई में विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष पेश किया। केंद्रीय एजेंसी ने अदालत से दोनों आरोपितों के रिमांड की मांग की है। सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर की 3 दिन की हिरासत मांगी है।

सीबीआई के अधिवक्ता ने अदालत में कहा कि हमने दोनों आरोपितों आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व एमडी और सीईओ चंदा कोचर और दीपक कोचर) को सीआरपीसी की धारा 41 के तहत नोटिस दिया था, लेकिन उन्होंने सहयोग नहीं किया इसलिए हमें उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।