प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को ईकेवाईसी कराना अनिवार्य है। सरकार ने पहले इसकी समय सीमा 31 मार्च 2022 तय की थी, जिसे आगे बढ़ाकर 31 मई 2022 कर दिया गया था। मौजूदा समय में इसकी समय सीमा 31 मई 2022 है। इस तारीख तक या इससे पहले-पहले लाभार्थी किसानों को ईकेवाईसी अपडेट कराना जरूरी है। पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, ईकेवाईसी कराने के दो तरीके हैं, पहला- आधार कार्ड के जरिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन से ईकेवाईसी और दूसरा- सीएससी सेंटर जाकर बायोमेट्रिक बेस्ड ईकेवाईसी. इनमें से आधार कार्ड के जरिए ओटीपी ऑथेंटिकेशन से होने वाली ईकेवाईसी पर सरकार ने बीते दिनों अस्थाई रूप से रोक लगा दी थी

e-KYC ऑनलाइन प्रोसेस

  •     https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं।
  •     ‘फार्मर्स कॉर्नर’ में e-KYC टैब पर क्लिक करें।
  •     नया पेज खुलेगा, यहां आधार नंबर भरें और सर्च पर क्लिक करें।
  •     आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
  •     ‘सबमिट ओटीपी’ पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें।