दिल्ली : बीते कुछ दिनों में मौसम के कई रूप देखने को मिले हैं। लगातार बारिश का सिलसिला थमते ही स्मॉग की एंट्री हो गई है। आसमान पर स्मॉग की एक हल्की परत छाई हुई है। इससे सुबह-सुबह ऑफिस जाने वालों को परेशानी हुई। लोगों को अभी से ठंड का अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिन तापमान में गिरावट आएगी। वहीं बादलों के बीच मंगलवार को हल्की धूप भी रही।मौसम विभाग के अनुसार, नमी और तापमान में बढ़ोतरी की वजह से स्मॉग बना है। मंगलवार को दिल्ली की सुबह की शुरुआत धुंध से हुई। दिन चढ़ने के साथ धुंध में कमी आएगी। दिन में धूप निकलने की उम्मीद है लेकिन आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे।