भोपाल । प्रवासी भारतीय सम्मेलन के साथ ही 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है जिसमें टाटा बिड़ला अम्बानी से लेकर तमाम दिग्गज उद्यमी शामिल होंगे तो लगभग सवा लाख एकड़ का लैंड बैंक भी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। ये जमीनें उद्यमियों को दिखाई जाएंगी जिसमें इंदौर जिले की 22 एकड़ जमीन शामिल है। आठ प्रमुख सेक्टरों पर फोकस किया जा रहा है जिसमें एग्रीकल्चर फार्मास्यूटिकल्स आईटी टूरिज्म लॉजिस्टिक और ऑटो मोबाइल क्षेत्र शामिल रहेंगे वहीं राष्ट्रपति द्वारा 30 प्रवासियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
एमपीआईडीसी के पास ये लैंड बैंक मौजूद है जिसमें इंदौर जिले की 22 एकड़ जमीन भी शामिल है। एमपीएसआईडीसी के एमडी मनीष सिंह के मुताबिक पिछले दिनों ही कई बड़े उद्यमियों ने कई बड़े निवेश के लिए हामी भी भरी है और उन्होंने जमीनें भी पसंद कर ली है। इसमें अवाड़ा ग्रुप को 300 एकड़ एशियन पेंट्स को 100 जिंदल ग्रुप सहित अन्य उद्योगों को जमीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं। औद्योगिक पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट प्रमोशन का भी लगातार काम चल रहा है।