दिल्‍ली में शनिवार देर रात नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एक प्लास्टिक दाना बनाने की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने के बाद दमकल की एक दर्जन गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। लेकिन आग दो मंजिला इमारत को पूरी तरह से अपने चपेट में ले चुकी थी। आग को मध्यम दर्जे का घोषित कर वहां एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को भेजा गया। दमकल अधिकारियों का कहना है कि अभी तक किसी के हताहत होने सूचना नही है। 

दमकल अधिकारी ने बताया कि रात 9.10 बजे दमकल विभाग को नरेला औद्योगिक क्षेत्र के एच ब्लॉक में आग लगने की जानकारी मिली। आस पास के स्टेशनों से तुरंत दमकल की 12 गाड़ियों को रवाना कर दिया गया। आग फैक्ट्री की दो मंजिल में फैल चुकी थी और फैक्ट्री से आग की लपटें निकल रही थी। दमकल कर्मियों ने सबसे पहले वहां की फैक्ट्री की बिजली की सप्लाई को कटवाया और फिर आग को बुझाने में जुट गए। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए 10 बजे इसे मध्यम दर्जे का घोषित कर मौके पर 13 और गाड़ियों को बुला लिया गया था ।