साेमवार की सुबह आई तेज आंधी ने जम कर तांडव मचाया। आंधी से रोडवेज वर्कशाप की भारी भरकम टीनशेड उड़ कर सरकुलर रोड पर जा रहे एक टेंपो स्कार्पियो गाड़ी पर जा गिरी। शहर के मोहल्ला रावली हाट काजीवाड़ा में पेड़ व बिजली के खंभे टूट कर कारों पर गिर गए। दूसरी ओर कोसली अनाज मंडी स्थित इलेक्ट्रोनिक गोदाम में सोमवार की सुबह आंधी के दौरान भीषण आग लग गई। दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जल गया। गोदाम में आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।पुलिस के अनुसार दादरी निवासी नरेश आहुजा स्टेशन क्षेत्र स्थित शिव कालोनी में रहते हैं। नरेश आहुजा ने कोसली बाजार में इलेक्ट्राेनिक की दुकान व अनाज मंडी में गोदाम किया हुआ है। सोमवार को आंधी के दौरान गोदाम में आग लग गई। गोदाम से धुआं उठता देख कर स्थानीय लोगों ने नरेश व दमकल विभाग को आग की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने शटर खोल कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने के कारण आग ने भीषण रूप ले लिया।