नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब प्लेटफार्म के सीलिंग में अचानक से आग लग गई। गनीमत यह था कि उस वक्त प्लेटफार्म पर ना तो ट्रेन थीं और ना ही ट्रेन के इंतजार में यात्री। हादसा टल गया और स्टेशन कर्मियों की मदद से आग पर भी 20 मिनट में काबू पा लिया गया।  विश्वस्तरीय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 5 के छत पर अचानक से आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग बृहस्पतिवार रात 8.15 बजे लगी। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। हालांकि रेलवे कर्मियों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पाया।