नई दिल्ली । राजधानी दिल्ली में भलस्वा लैंडफिल साइट पर अभी आग बुरी तरह से नहीं बुझ सकी है। साइट पर जगह-जगह धुआं निकलता रहता है और इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। हालांकि दमकल विभाग की आग पर पूरी तरह से काबू पानी की कोशिश लगातार जारी है। वहीं, दिल्ली निगम साइट पर मलबा व मिटटी भी डाल रहा है ताकि दोबारा से आग लगने की घटना न हो। वहीं, स्थानीय निवासियों का कहना है कि जहरीलें धुएं से सांस लेना मुश्किल हो रहा है।आग के कारण निकलने वाले धुएं से बुजुर्ग व बच्चों को सबसे ज्यादा तकलीफ हो रही है। इस समय बच्चों के बोर्ड एग्जाम चल रहे हैं और इसका असर उनकी परीक्षा की तैयारी पर भी पड़ रहा है। स्थानीय निवासी आशीष पाल ने बताया कि इस बार आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। कई बार कूड़े के ढेर से धुआं निकलता हुआ दिखाई देता है। लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लंबे अर्से बाद भी दिल्ली के लोगों को कूड़े के पहाड़ से राहत नहीं मिल सकी है।