भोपाल । मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के संचालक मंडल की जबलपुर में हुई 100 वीं बैठक में तय किया गया कि न्यू पेंशन स्कीम में अब कंपनी का अंशदान बढ़ाकर 10 से 14 प्रतिशत किया जाएगा। वहीं बिजली कर्मियों से मारपीट या दुव्यर्वहार करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया गया। संचालक मंडल की बैठक में वितरण कंपनियों के चेयरमेन विवेक पोरवाल, एमडी एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड अनय द्विवेदी, एमडी मप्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड सहित अन्य सदस्यों की शक्तिभवन सभा कक्ष में बैठक हुई। इस बैठक में कई प्रस्ताव पेश हुए। इसमें कई विकास कार्यों व प्रशासनिक निर्णयों पर सहमति प्रदान की गई।


कई बिंदुओं पर दी सहमति
संचालक मंडल की बैठक में लोक अदालत के दौरान सिविल दायित्व व अधिभार राशि में दी जा रही छूट को अनुमोदित करने, कंपनी द्वारा नियमित आधार पर नियुक्त कार्मिकों के लिए लागू राष्ट्रीय पेंशन योजना में कंपनी के अंशदान को 10 प्रतिशत से 14 प्रतिशत करने, मण्डला जिले के बिछिया डिवीजन के अंतर्गत अंजनिया और बिछिया को नया सबडिवीजन बनाने और सतना जिले में रामपुर बघेलान में नया डिवीजन सृजित करने पर सहमति प्रदान की गई।