नई दिल्ली | पूर्वी दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में मरीजों को ऑक्सीजन बेड की समस्या नहीं रहेगी। अस्पताल के सभी बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा देने के लिए ऑक्सीजन प्लांट व अन्य की सुविधा बढ़ाई जा रही है। दिल्ली में तेजी से घटते कोरोना के मामलों के साथ लंबे समय के बाद बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण दर 1 फीसदी के नीचे पहुंच गई।दिल्ली में मौत का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बृहस्पतिवार को कोरोना के 116 मामले सामने आए, जबकि 142 को स्वस्थ होने पर अस्पताल व होम आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। वहीं 3 मरीज ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।दिल्ली में बुधवार को 11,929 लोगों का कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें 0.97 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए। इस तरह अब तक दिल्ली में 20,02,145 लोग संक्रमित पाए गए।