नई दिल्ली । फुटपाथ व सड़कों का अतिक्रमण दिल्ली में जाम की एक बड़ी वजह है। लोगों को आधे घंटे की दूरी तय करने में कई घंटे लग जाते हैं। हालांकि, अतिक्रमण को हटाने के लिए निगम व पुलिस की ओर से समय समय पर कार्रवाई होती है, लेकिन कार्रवाई का मिजाज इतना सख्त नहीं होता। लेकिन कार्रवाई के अगले दिन जस की तस स्थिति हो जाती है। मजबूरन लोगों को वाहनों की आपाधापी के बीच चलना पड़ता है, जिससे सड़क दुर्घटना के मामले आए दिन सामने आते है।

मंगलापुरी बस टर्मिनल के आसपास फुटपाथ सड़क के दोनों तरफ फुटपाथ पर लोग झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से बस गए है। जबकि कुछ जगहों पर होटल संचालकों ने कब्जा कर रखा है। अतिक्रमणकारियों ने सड़क का भी काफी हिस्सा हड़प लिया है। वहीं रही सही कसर सड़क पर खड़ी बसें व वाहन पूरी कर देते हैं। जिसके कारण सड़क संकरी हो गई है और राहगीर वाहनों की आपाधापी के बीच चलने को मजबूर हैं। विशेषकर सुबह के समय सड़क पर वाहनों का दबाव अधिक रहता है। गौर करने वाली बात यह है कि यह स्थिति बीते कई सालों से कायम है और यहां निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं हुई है।