संगठित क्षेत्रों में रोजगार के सृजन में बढ़ोतरी दिख रही है। गुरुवार को श्रम व रोजगार मंत्रालय की तरफ से जारी तिमाही रोजगार सर्वे की रिपोर्ट में यह रुख दिख रहा है। गुरुवार को वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही के रोजगार सर्वे को जारी किया गया जिसके मुताबिक इस अवधि में वित्त वर्ष 21-22 की दूसरी तिमाही  के मुकाबले चार लाख अधिक नए रोजगार निकले। इस सर्वे में मैन्यूफैक्चरिंग, निर्माण, व्यापार, ट्रांसपोर्ट, शिक्षा, स्वास्थ्य, होटल व रेस्टोरेंट, आईटी-बीपीओ एवं वित्तीय सेवाएं जैसे नौ क्षेत्रों को को मुख्य रूप से शामिल किया गया हैं। सर्वे में 10 या इससे अधिक श्रमिक क्षमता वाली 10,834 यूनिट को शामिल किया गया। वर्ष 2013-14 के बाद स्थापित यूनिट को सर्वे में शामिल नहीं किया गया।