नई दिल्ली | दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग जांच से जुड़े मामले को लेकर दिल्ली-एनसीआर के 10 स्थानों पर छापेमारी की। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि जिन जगहों की तलाशी ली जा रही है उनमें मामले से जुड़ा एक ट्रस्ट, दो निजी स्कूलों के मालिक और अन्य शामिल हैं। वर्तमान में तिहाड़ जेल में बंद जैन को 30 मई को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने दावा किया है कि जैन को झूठे मामले में फंसाया गया है क्योंकि बीजेपी को डर है कि वह हिमाचल प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव हार जाएगी। पिछले हफ्ते जैन के कई सहयोगियों के यहां छापेमारी के दौरान केंद्रीय एजेंसी ने 2.85 करोड़ रुपये नकद और 133 सोने के सिक्के बरामद किए थे।