नई दिल्ली । दिल्ली में जल प्रदूषण फैलाने वाली 413 औद्योगिक इकाइयों पर वर्ष 2021 के दौरान दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) ने ताला जड़ दिया। इनमें से 210 इकाइयों पर डीपीसीसी ने खुद से कार्रवाई की जबकि 203 पर केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय के निर्देश पर कार्रवाई की गई। इस आशय की जानकारी डीपीसीसी द्वारा केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय को भेजी गई एक रिपोर्ट में दी गई है। यमुना में जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए डीपीसीसी द्वारा राजधानी के 28 औद्योगिक क्षेत्रों में दिसंबर से आरंभ किया गया डोर टू डोर सर्वे भी जोरों पर चल रहा है।