रियल स्टेट के दिग्गज और डीएलएफ कंपनी के चेयरमैन राजीव सिंह 61,220 करोड़ की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी बन गए हैं। राजीव सिंह की संपत्ति में करीब 68 फीसद की बढ़ोतरी हुई है वहीं मैक्रोटेक डेवलपर्स के एम पी लोढ़ा और परिवार 52,970 करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।
वहीं 6,290 करोड़ की संपत्ति के साथ, चंद्रू रहेजा और के रहेजा का परिवार सूची में तीसरे स्थान पर बरकरार है। हुरुन और ग्रोह इंडिया ने बुधवार को 'ग्रोह हुरुन इंडिया रियल एस्टेट रिच लिस्ट' का अपना पांचवां संस्करण जारी किया जिसमें भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट उद्यमी शामिल हैं।
एम्बेसी ग्रुप के जितेंद्र विरवानी 23,620 करोड़ की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं, इसके बाद ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय (22,780 करोड़ रुपये), हीरानंदन कम्युनिटीज के निरंजन हीरानंदानी (22,250 करोड़ रुपये), बसंत बंसल एंड फैमिली ऑफ एम3एम इंडिया (17,250 करोड़ रुपये) हैं।