दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलो को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) की अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक से पहले ही शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के स्कूलों से कोविड प्रभावित छात्रों और कर्मचारियों की संख्या के बारे में स्कूलों से डेटा मांगा है। इसको लेकर शिक्षा निदेशालय ने एक आदेश जारी किया है जिसके अनुसार जिसमें अधिकारियों से अपने संस्थानों में संक्रमण के बारे में जानकारी दर्ज करने को कहा। 

दिल्ली के 120 से अधिक स्कूलों के एक संघ राष्ट्रीय प्रगतिशील स्कूल सम्मेलन (एनपीएससी) की अध्यक्ष सुधा आचार्य ने इस फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि डीडीएमए की बैठक से पहले दिल्ली सरकार संभवतः डेटा ले रही है ताकि वे बुधवार को डीडीएमए की बैठक में स्थिति को समझ सकें। इसके साथ ही आईटीएल पब्लिक द्वारका के प्रिंसिपल आचार्य ने कहा यह एक अच्छा कदम है क्योंकि इससे उन्हें कोविड के केसों को समझने और उसके अनुसार उचित निर्णय लेने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही शिक्षा निदेशालय ने मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंस पर भी जोर दिया है। अगर कोई कोविड केस स्कूल में मिलता है तो उसकी जानकारी तुरंत डीओई को सूचित करनी होगी। वहीं स्कूल के संबंधित विंग को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाना चाहिए।