दिल्ली में कोरोना के साथ डेंगू का खतरा बढ़ने लगा है। इस साल अब तक रिकॉर्ड केस दर्ज किए गए हैं। एमसीडी की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस वर्ष 159 लोग डेंगू की चपेट में आ चुके हैं।देश की राजधानी दिल्ली में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कई लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। दिल्ली नगर निगम ने सोमवार को एक रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस साल के कुल डेंगू के मामले और जुलाई महीने के मामले दर्ज हैं। नगर निगम के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल 159 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं सिर्फ जुलाई में 16 मामले दर्ज किए गए। एमसीडी द्वारा सोमवार को जारी की गई मच्छरजनित बीमारियों की साप्ताहिक रिपोर्ट से पता चला है कि दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। नजफगढ़ और पश्चिमी दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं।