दिल्ली में पिछले साल एक जनवरी से नौ जुलाई के बीच डेंगू के 38 मामले दर्ज किए गए थे, जबकि इस साल करीब चार गुना ज्यादा मामले सामने आए हैं। यह पांच साल में डेंगू के सर्वाधिक मामले हैं।राजधानी में डेंगू का खतरा निरंतर बढ़ रहा है। इस साल अब तक डेंगू के 153 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 10 नए मामले बीते एक हफ्ते में आए हैं। दिल्ली नगर निगम की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। एमसीडी के जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी में इस साल की शुरुआत से ही डेंगू के मामले दर्ज किए गए। दरअसल इस साल का मौसम मच्छरों के पनपने के अनुकूल है।