नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में गर्मी लोगों को एक बार फिर परेशान करने लगी है। दरअसल, मौसम उतार-चढ़ाव के बीच शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज धूप के साथ गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान किया।इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार के लिए राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों में अलग-अलग स्थानों पर लू की चेतावनी देते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दिनभर आसमान दिन भर साफ रहेगा।इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 44 एवं 25 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। हालांकि एक दो दिन बाद तापमान फिर से नीचे गिरकर 41 से 42 डिग्री की रेंज में आ जाएगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहने पर लू चलने की संभावना भी नहीं ही रहेगी।गौरतलब है कि तेजी से बदलते मौसम में गर्मी फिर से भीषण रूप लेने लगी है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री पार चला गया तो लू भी लौट आई। सप्ताहांत यानी शनिवार व रविवार को गर्मी और तापमान के और बढ़ने की संभावना है।