नई दिल्ली  बजट सत्र को लेकर दिल्ली सरकार ने फैसला लिया है। अब अगला बजट सत्र 23 से 29 मार्च को होगा। दिल्ली सरकार की ओर से बजट सत्र को लेकर आधिकारिक घोषणा की है। हालांकि दिल्ली सरकार ने बजट सत्र को लेकर इस बार एक नई पहल की है। इसके लिए लोगों से सुझाव मांगे जा रहे हैं कि दिल्ली का बजट कैसा हो और उसमें आमजन से जुड़े किन-किन मुद़दों को शामिल किया जाए।

दिल्ली का बजट कैसा हो, इस मुद्दे पर अपनी राय देने के लिए दिल्ली सरकार को कुल 5500 सुझाव प्राप्त हुए हैं। वर्तमान बजट के लिए पिछले साल देशभक्ति बजट बनाने के बाद अब अगले साल यानी 2022-23 के बजट के लिए सरकार ने इस बार भी नया प्रयोग लागू किया है।

जिसके तहत इस बार दिल्ली का बजट जनता की राय पर बनेगा। दिल्ली का वार्षिक बजट तैयार करने के लिए दिल्ली सरकार ने दिल्लीवालों से सलाह और सुझाव मांगे थे, जिसका समय 15 फरवरी को पूरा हो गया। दिल्ली सरकार को समाज के सभी वर्गों से प्रतिक्रियाएं प्राप्त हो चुकी हैं जो शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास के क्षेत्रों से संबंधित हैं।