नई दिल्ली | दिल्ली के पुरानी सीमापुरी और गाजीपुर फूल मंडी में मिले विस्फोटकों के मामलों में शामिल साजिशकर्ताओं की तलाश में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब पूर्व में गिरफ्तार किए गए स्लीपर सेल के आतंकी मोहम्मद अशरफ से पूछताछ करेगी। स्पेशल सेल ने ही अशरफ को 12 अक्टूबर को लक्ष्मी नगर इलाके से गिरफ्तार किया था। पाकिस्तानी नागरिक अशरफ 14 साल से भारत में रहकर आतंकी घटनाओं को अंजाम दे रहा था।

 जांच से जुड़े अधिकारियों के अनुसार, साजिश में शामिल संदिग्धों की पहचान के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसी दिशा में अब अशरफ से पूछताछ की जाएगी। पुलिस का मानना है कि अशरफ देश में सक्रिय स्लीपर सेल से जुड़ा हुआ है। ऐसे में वह कुछ अहम जानकारी दे सकता है। पुलिस ने अशरफ की निशानदेही पर पूर्व में कालिंदी कुंज में यमुना के किनारे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए थे। अब पुलिस अशरफ को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है।