नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में मंगलवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा। इस बीच राजधानी दिल्ली में किसी भी संभावित गड़बड़ी को टालने के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही 16 अप्रैल को हिंसा प्रभावित दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में खासतौर से सुरक्षा बढ़ाई गई है। ईद को देखते हुए दिल्ली के संवेदनशील इलाकों में खुफिया एजेंसियों को सक्रिय कर दिया गया है।मिली जानकारी के मुताबिक, राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की एक दर्जन से ज्यादा अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं, इसके साथ ही अलर्ट जारी करने के साथ हुड़दंगियों पर खास निगाह रखने को कहा गया है।दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ईद त्योहार के चलते भी दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके चलते असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिकारियों की ओर से निर्देश है कि कहीं भी अनावश्यक भीड़ जमा न होने दी जाए। इसके लिए सभी जिलों के तमाम बड़े अधिकारी अपने-अपने जिलों में गश्त करेंगे।