इस बार गर्मियों में दिल्ली एनसीआर को वायु प्रदूषण से निजात मिलती नहीं दिख रही। मौसमी उतार चढ़ाव के बीच यह खराब से बहुत खराब श्रेणी में ही चल रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा और नोएडा का एयर इंडेक्स 300 पार यानी बहुत खराब श्रेणी में रहा जबकि दिल्ली, फरीदाबाद व गुरुग्राम का एयर इंडेक्स खराब श्रेणी में होते हुए 300 के अंक तक पहुंचने के करीब दिखा।दिल्ली का एयर इंडेक्स 297 रहा। फरीदाबाद का एयर इंडेक्स 288, गाजियाबाद का 322, ग्रेटर नोएडा का 366, गुरुग्राम का 285 और नोएडा का 343 दर्ज किया गया। राजधानी दिल्ली के लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिलती नहीं दिख रही है। दूसरी तरफ राजणानी के 13 इलाकों का एयर इंडेक्स 300 से ऊपर यानी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। सफर के अनुसार अगले तीन दिनों तक दिल्ली के लोगों को खराब हवा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।