नई दिल्ली । दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के यात्रियों को जल्द ही एक बड़ी राहत मिलने वाली है। अब उन्हें आगरा या मुंबई एक्सप्रेसवे के नवनिर्मित हिस्से की ओर जाने के लिए भीड़भाड़ वाले मथुरा रोड का इस्तेमाल नहीं करना होगा। डीएनडी फ्लाईवे से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 59 किलोमीटर का एक हिस्सा दिसंबर 2024 तक खोल दिया जाएगा। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अधिकारियों और स्थानीय नेताओं के साथ डीएनडी फ्लाईवे और बल्लभगढ़ बाईपास के बीच 33 किलोमीटर के सेक्शन का निरीक्षण किया है। बता दें कि इससे पहले मार्च 2023 में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ से सोहना तक 26 किलोमीटर तक का सड़क मार्ग यातायात के लिए खोला जा चुका है। वहीं डीएनडी फ्लाईवे से इस लिंक के जरिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधी कनेक्टिविटी तो होगी ही साथ ही पलवल तक पहुंचने का अब तेज मार्ग भी मिल जाएगा। इससे पलवल तक 25.30 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। इससे एक और बड़ा फायदा मथुरा रोड पर भीड़ कम करने में भी मिलेगा। वहीं इस लिंक के पूरा हो जाने से उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश यात्रा करने वाले लोग दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे लेकर मुंबई तक बिना रुके सुगम यात्रा कर सकेंगे। लेकिन सूत्रों की मानें तो ये अगले साल तक ही संभव हो पाएगा। दिल्ली-देहरादून और दिल्ली-मुंबई खंडों का काम 2025 तक होने की उम्मीद जताई जा रही है। सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वायु प्रदूषण और भीड़ की समस्याओं पर प्रकाश डाला है। इसके साथ ही उन्होंने  उन्होंने ट्रैफिक फ्लो और वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए सड़क विकास की आवश्यकता पर जोर दिया है। वहीं 2024-25 में परियोजनाओं को पूरा करने के लिए 35 हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की बात कहीं गई है।