नई दिल्ली । दिल्ली मेट्रो रेल निगम की ट्रेनों की रफ्तार पर शनिवार को फिर थम गई जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का करना पड़ा। डीएमआरसी के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो की वायलेट लाइन पर शनिवार सुबह कुछ तकनीकी कारणों से सेवाएं बाधित हुईं। दिल्ली मेट्रो का यह रूट दिल्ली में कश्मीरी गेट और हरियाणा में बल्लभगढ़ को जोड़ता है।दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ट्वीट किया कि वायलेट लाइन की सूचना। कश्मीरी गेट और राजा नाहर सिंह के बीच सेवा में विलंब। अन्य सभी लाइनों पर सेवा सामान्य। हालांकि, कुछ देर बाद दिल्ली मेट्रो के सभी रूटों पर हालात सामान्य है।राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो के संचालन में एक बार फिर एक सप्ताह में दो बार तकनीकी गड़बड़ी आड़े आ गई। सोमवार के बाद बृहस्पतिवार को दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर ओएचई  का तार टूट गया और सुबह के व्यस्त समय में 6:43 से 9:45 बजे तक नोएडा व वैशाली से दिल्ली के बीच तीन घंटे तक परिचालन प्रभावित रहा। ब्लू लाइन पर चार दिन में दूसरी बार ऐसी घटना हुई। इससे नौकरीपेशा वाले लोग तो परेशान हुए ही, कई छात्रों की परीक्षा भी छूटने की बात सामने आई।