नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में 12 जोन की जिम्मेदारी पार्टी के विधायक आतिशी, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और वरिष्ठ नेता आदिल अहमद खान को सौंपी है। चारों अपने जोन के पार्षदों के साथ समन्वय करेंगे और बैठक कर काम समझाएंगे। साथ ही, पार्षदों की समस्याओं को सुनकर समाधान कराएंगे। सभी पार्षद सीधे संपर्क में रहेंगे। चारों नेता पार्षदों की रिपोर्ट तैयार करेंगे। 

इसके बाद कमेटियों में शामिल करने का फैसला लिया जाएगा। निगम के कार्यों को तेजी से करने के लिए कमेटियां गठित की जाती हैं। ये कमेटियां आर्थिक फैसले भी लेती हैं। इन कमेटियों की कमान पार्षदों के हाथों में होती है। 

आम आदमी पार्टी के यह चारों नेता पार्षदों को कमेटियों में शामिल करने का फैसला लेंगे। पार्षदों को उनकी क्षमताओं के हिसाब से कमेटियों में शामिल करने संबंधी रिपोर्ट तैयार करेंगे। इसके बाद निगम में गठित होने वाली कमेटियों की कमान सौंपी जाएगी। इन्हीं पार्षदों में से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्य बनाए जाएंगे।

कौन सा जोन किसके पास

सिविल लाइन, रोहिणी और नजफगढ़ जोन - आदिल अहमद खान
नरेला, केशवपुरम और वेस्ट जोन - सौरभ भारद्वाज
सदर, करोल बाग और शाहदरा नॉर्थ - दुर्गेश पाठक
सेंट्रल, साउथ और शाहदरा साउथ - आतिशी