नई दिल्ली |  दिल्ली सरकार ने रोजगार बजट के साथ नौकरियों का सृजन करने के लिए पूरा प्लान भी बजट में पेश किया है। वित्त मनीष सिसोदिया के मुताबिक रोजगार बजट को लेकर जो खाका रखा गया है उसके अनुसार आठ प्रमुख कदमों को उठाकर रोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे। सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र में अगले पांच साल में 20 लाख नौकरियां पैदा होगी। इसके लिए सरकार को 4500 करोड़ रुपये की आवश्यकता होगी। फिलहाल सरकार ने पहले साल यानि 2022-23 के लिए कुल 800 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। साथ ही दिल्ली के व्यापार को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग फेस्टिवल का आयोजन भी होगा।