अरविंद केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक टूव्हीलर खरीदने वाले दिल्ली सरकारी कर्मचारी को यह वाहन मासिक किस्त पर मुहैया कराएगी। दिल्ली में प्रदूषण कम करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार इलेक्ट्रिक वाहन के खरीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए यह प्लान बनाया है। केजरीवाल सरकार ने ई-साइकिल को बढ़ावा देने के लिए गुरूवार को एक प्रमुख योजना की भी घोषा की। इसके तहत पहले 10 हजार इलेक्ट्रिक साइकिल खरीददारों को 5500 रुपये का प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि ई-साइकिल के पहले 1,000 खरीदारों को 2,000 रुपये की अतिरिक्त सब्सिडी भी दी जाएगी।

सरकार वाणिज्यिक इस्तेमाल वाली ‘हेवी ड्यूटी कार्गो ई-साइकिल’ और ‘ई-कार्ट’ की खरीद पर भी सब्सिडी देगी। उन्होंने कहा कि कार्गो (मालवाहक) ई-साइकिल के पहले 5,000 खरीदारों को 15000-15000 हजार रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। दिल्ली में नए वाहनों के रजिस्टर्ड में दो तिहाई संख्या टूव्हीलर (स्कूटर और बाइक) की है। इसे देखते हुए यह महत्वपूर्ण होगा कि राजधानी में प्रदूषण को कम करने के लिए इसे हिस्से में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर के आने से प्रदूषण कम करने में काफी मदद मिलेगी।