क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैपिटलाइजेशन पिछले 24 घंटों के दौरान 0।65 फीसदी गिरकर 1।92 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। जबकि, ट्रेडिंग वॉल्यूम समान अवधि के दौरान 9।97 फीसदी की गिरावट के साथ 94।83 अरब डॉलर हो गया है। बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 0।06 फीसदी गिरकर 43।24 फीसदी पर पहुंच गई है। मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन आज 43,691।16 डॉलर पर ट्रेड कर रही है। बिटकॉइन 0।37 फीसदी की तेजी के साथ 34,47,053 डॉलर पर ट्रेड कर रहा है। 

सरकार ने क्रिप्टोकरेंसी और रेगुलेशन ऑफ ऑफिशियल डिजिटल करेंसी बिल, 2021 संसद के शीतकालीन सत्र में पेश करने के लिए लिस्ट किया था। इसे पहले बजट सत्र के लिए भी लिस्ट किया गया था, लेकिन इसे पेश नहीं किया जा सका था, क्योंकि सरकार ने इस पर दोबारा काम करने का फैसला लिया था। क्रिप्टोकरेंसी पिछले कुछ समय में निवेश के तौर पर लोगों के बीच एक लोकप्रिय विकल्प बनकर सामने आया है।