भोपाल। राजधानी की क्राईम बांच टीम ने दो ऐसे आरोपियो को पकडा है, जो आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाईन सट्टा खिलाने व आईडी का लेन देन करते थे। दोनो आरोपी क्रिकेट सट्टे का धंधा बढ़ाने के लिए नागपुर से भोपाल आये थे। अधिकारियो ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति आईपीएल का क्रिकेट सट्टे की आईडी देने के लिये नागपुर से भोपाल आये है, जो  शौर्य स्मारक के पास बैठकर आईपीएल के सट्टे की आई डी भोपाल में किसी को देने की  बात कर रहे हैं। खबर मिलते ही क्राइम ब्रांच टीम ने दोनो सदेंहियो को घेराबंदी कर पकड लिया। शुरुआती पुछताछ मे उनकी पहचान योगेश लालवानी पिता राम कुमार लालवानी 31 साल ओर रोहित छत्तानी  पिता अशोक छत्तानी 31 साल दोनो निवासी खामला सिंधी कालोनी प्रताप नगर नागपुर महाराष्ट्र के रुप मे हुई। उनके पास मौजूद मोबाईल चैक करने पर आरोपी योगेश लालवानी के मोबाईल में  आईपीएल मैच की आईडी  मिली। जब उससे उस आईडी के बारे मे पूछताछ की गई तो आरोपियों ने बताया कि उन्होने गूगल क्रोम  से लार्डस ईएक्ससीएच साईड से आईडी तैयार की थी। ओर वो भोपाल में क्रिकेट सट्टे का धंधा बढ़ाने के लिए राकू  नाम के व्यक्ति को को क्रिकेट सट्टे की आईड़ी बेचकर उससे पैसै लेने आये थे। पुलिस ने दोनो आरोपियो के पास से तीन मोबाइल सहित 10 हजार की नगदी बरामद की है। पुलिस को आरोपियों से लालघाटी ओर बैरागढ़ के कुछ क्रिकेट सटोरियों से जुडे होने की जानकारी भी मिली है, जिनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।