नई दिल्ली । मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग  के काम की सराहना करते हुए कहा कि आयोग ने राजधानी में महिलाओं में सुरक्षा की भावना पैदा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग सहित अन्य महिला पैनल को डीसीडब्ल्यू से सीख लेनी चाहिए।

60 महिलाओं को किया गया सम्मानित

केजरीवाल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह पर बोल रहे थे। यह कार्यक्रम दिल्ली महिला आयोग के द्वारा आयोजित था जिसमें करीब 60 अवार्ड दिए गए। यह सम्मान अवार्ड उन महिलाओं को दिया गया जिन्होंने महिलाओं की जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया। सीएम केजरीवाल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली सरकार भी महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए प्रयास कर रही है। इसका सटीक उदाहरण दिल्ली महिला आयोग है। यह बताता है कि कैसे महिला आयोग को एक आर्दश तरीके से काम करना चाहिए।